Surprise Me!

Congress, Pakistan, आतंकवाद और सीजफायर... Lok Sabha में जमकर दहाड़े PM Modi | Operation Sindoor

2025-07-29 5 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में जमकर दहाड़े। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने विपक्ष के एक-एक सवाल का जवाब डिटेल में दिया और जमकर लताड़ भी लगाई। पीएम मोदी ने साफ किया कि सोमवार को ऑपरेशन महादेव के चलते पहलगाम हमले के तीनों आतंकी आरोपियों को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सीजफायर और अमेरिका के दखल के सवाल पर भी साफ-साफ कहा कि किसी भी देश या नेता ने युद्ध नहीं रुकवाया।

#pmmodi #speechinsansad , #pmmodioperationsindoorspeech , #pmmodionceasefire , #pmmodiontrumpceasefire , #pmmodislamscongressrahulgandhi